AMIT LEKH

Post: संयुक्त नाका दल ने शराब की खेपी किया बरामद

संयुक्त नाका दल ने शराब की खेपी किया बरामद

नाव सहित 630 बोतल नेपाली शराब बरामद

शराब तस्कर नदी में कूद भागने में सफल

✍️ मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। भारत नेपाल के सीमा पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी नरपतपट्टी एवं रतनपुरा पुलिस के संयुक्त नाका दल ने ड्यूटि के दौरान 630 बोतल नेपाली शराब से लदे एक नाव को जब्त किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि इन्हे विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 219 (बांध संख्या 1664) के क्षेत्र से नेपाल से भारत की तरफ शराब की तस्करी होने वाली है। सूचना की पुष्टि करने के उपरांत इसे रतनपुर थाना से साझा किया गया। साथ ही तस्करों को पकड़ने के लिए एक संयुक्त नाका दल का गठन किया गया । मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में, मुख्य आरक्षी राजेंद्र कुमार मण्डल तथा अन्य दो एवं बिहार पुलिस के जवानों का विशेष नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ । निर्धारित स्थान पर नाका दल सतर्कता के साथ ड्युटी करने लगा । कुछ समय उपरांत नाका दल द्वारा देखा गया कि एक नाव नेपाल के क्षेत्र से नदी के किनारे आकर लगी । जैसे ही नाका दल ने नाव में सवार व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया। वे  नदी में छलांग लगा दिये  तथा तैरते हुए भाग निकले। इसके उपरांत नाका दल द्वारा नाव की तलाशी ली गई । तलाशी के दरम्यान नाव में छुपा कर रखी गई नेपाली शराब दिलवाले सौफ़ी की 630 बोतल बरामद किया गया। कागजी कार्यवाई के उपरांत जब्त की गई शराब एवं नाव को रतनपुरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

Comments are closed.

Recent Post