



एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी कुनौली एवं बिहार पुलिस के संयुक्त छापेमारी दल के द्वारा डगमारा गांव के एक घर में से छुपाकर रखे 950 ग्राम गांजा तथा 20 बोतल प्रतिबंधित औषधियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया
✍ मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी कुनौली एवं बिहार पुलिस के संयुक्त छापेमारी दल के द्वारा डगमारा गांव के एक घर में से छुपाकर रखे 950 ग्राम गांजा तथा 20 बोतल प्रतिबंधित औषधियों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि इन्हे विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि सीमा चौकी कुनौली क्षेत्र के डगमारा गांव के एक घर में तस्करी के उद्देश्य से भारी मात्रा में गांजा छुपा कर रखा गया है। सूचना की पुष्टि होने के उपरांत इसे ओपी पुलिस डगमारा के साथ साझा किया गया। साथ ही एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। निरीक्षक विवेक पांडेय के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी रीछ पाल सिंह एवं अन्य चार तथा बिहार पुलिस के चार जवानों का एक विशेष दल डगमारा गांव स्थित हरि नारायण कामत के घर पहुंच कर उसके घर की तलाशी लिया। तलाशी के क्रम में उसके घर से 950 ग्राम गांजा तथा 20 बोतल प्रतिबंधित दवा भरी बोतल बरामद किया गया। तत्पश्चात मकान मालिक हरि नारायण कामत को भी हिरासत में लिया गया। तदुपरांत आवश्यक कागजी कार्यवाही कर जब्त किये गये गांजा, प्रतिबंधित औषधियों एवं हिरासत में लिए गए व्यक्ति को ओपी डगमारा (बिहार पुलिस) को सुपुर्द कर दिया गया।