



अवैध शराब निर्माण एवं तस्करी के विरुद्ध छापामारी अभियान में विभिन्न जगहों से एक शराबी एवं दो कारोबारी 7 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार
✍ संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज,(सुपौल)। कल रोज बुधवार की संध्या सहरसा से आए शराब खोजी स्वान रॉकी एवं ए एल टी एफ टीम बल के द्वारा विभिन्न जगहों से 7 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ दो कारोबारी एवं एक शराबी को गिरफ्तार किया गया। ग्राम कटखोलवा वार्ड नंबर 1 में रॉकी के सहयोग से विभिन्न घरों की तलाशी ली जा रही थी, तो उसी क्रम में एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख कर अपने आंगन की तरफ तेजी से भागा। शक होने पर उक्त व्यक्ति का पुलिस टीम ने पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति भवानी मुखिया उर्फ भगवान देव मुखिया उम्र 48 वर्ष कटखोलवा वार्ड नंबर 1 की निशानदेही पर उसके घर का तलाशी के दरम्यान रसोई वाले घर में रखे प्लास्टिक के एक हरे रंग के बोतल में 2 लीटर शराब बरामद किया गया। वही पुलिस टीम थाना क्षेत्र के करमिनियां वार्ड नंबर 3 पहुंच शराब खोजी स्वान रॉकी के सहयोग से 19 वर्षीय अंसुमन कुमार, के घर की तलाशी ली, तो तलाशी के क्रम में घर में रखें हरा रंग के गैलन में 5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। बताते चलें कि थाना क्षेत्र के लतौना वार्ड नंबर 14 निवासी मोहम्मद इलियास को शराब के नशे में सार्वजनिक स्थल मेला ग्राउंड में हंगामा करने के दौरान त्रिवेणीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराबी को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया। इस बाबत त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारियों के विरुद्ध त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 182/23 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में उनको सुपौल जेल भेज दिया गया।