AMIT LEKH

Post: 30 जून तक आधार नंबर जोड़े ज.वि. प्र. दुकानदार : एसडीएम

30 जून तक आधार नंबर जोड़े ज.वि. प्र. दुकानदार : एसडीएम

अनुमंडल के सभी एमओ एवं डीलर को 30 तक राशन कार्ड में आधार नंबर जोड़ने के लिए एसडीओ कुमार रविन्द्र ने निर्देश दिए हैं

✍️ पप्पू पंडित, संवाददाता
– अमिट लेख

पकड़ीदयाल, (पूर्वी चंपारण)। अनुमंडल के सभी एमओ एवं डीलर को 30 तक राशन कार्ड में आधार नंबर जोड़ने के लिए एसडीओ कुमार रविन्द्र ने निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अनुमंडल में राशन कार्ड धारियों की संख्या एक लाख चौवालिस हजार आठ सौ चौदह है। जिसमें छह लाख तैंतीस हजार आठ सौ बावन नाम अंकित है। अब तक पांच लाख इक्यासी हजार एक सौ उनतालीस सदस्यों का आधार नंबर जुड़ा हुआ है। मात्र बावन हजार सात सौ तेरह लोगों का आधार नंबर राशन कार्ड में नहीं जुड़ा हुआ है। जबकि राशन कार्ड में अंकित सदस्यों का आधार नंबर जोड़ना अनिवार्य कर दी गई है। इसलिए अनुमंडल के सभी एमओ एवं डीलर को 30 जून तक राशन कार्ड में वंचित सदस्यों आधार नंबर जोड़ने के लिए निर्देश दिया गया है।आधार नंबर राशन कार्ड में जोड़ने का काम निशुल्क किया जाना है। 30 जून के बाद संबंधित लाभुकों का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा तथा राशन के लाभ एवं सरकारी अन्य लाभ से वंचित कर दिया जाएगा।एसडीओ कुमार रविन्द्र ने बताया कि ऐसे लाभुक जिन्होंने अभी तक अपना आधार नंबर राशन कार्ड में नहीं जुड़वाया है, वह किसी भी डीलर के पास जाकर अपना निशुल्क राशन सकते हैं।आधार नंबर कार्ड में जुड़वा सकते है।

Comments are closed.

Recent Post