



मुख्य पार्षद पद के लिए किरण देवी व राजकुमार प्रसाद जबकि वार्ड पार्षद पद के लिए मनीष कुमार सिंह वार्ड नं 4 जबकि रजनीश कुमार सिंह वार्ड नं 7 जबकि सुशीला देवी वार्ड नं 11 से शामिल हैं
✍️ रामबालक राम, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (पूर्वी चम्पारण)। चकिया, केसरिया नगर पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को पांच प्रत्याशियों ने आर ओ के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। जिससे अनुमंडल कार्यालय परिसर में बना नामांकन स्थल गुलजार हुआ। मुख्य पार्षद पद के लिए किरण देवी व राजकुमार प्रसाद जबकि वार्ड पार्षद पद के लिए मनीष कुमार सिंह वार्ड नं 4 जबकि रजनीश कुमार सिंह वार्ड नं 7 जबकि सुशीला देवी वार्ड नं 11 से शामिल हैं। बताते चलें कि केसरिया नगर पंचायत अंतर्गत 11 वार्ड है। मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद समेत सभी वार्डों के लिए चुनाव होगी आगत 17 तक नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा जबकि 09 जून को वोट डाले जाएंगे तथा 11 जून को मतगणना किया जायेगा। चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है।