लूट के दौरान पुलिस एवं बदमाश के बीच मुठभेड़ में दर्जनों राउंड फायरिंग
पेट्रोल पंप मालिक से हथियार के बल लूट कर भाग रहा था अपराधी, 4,99,500 रूपया
मौके पर तैनात दिलेर सिपाही ने किया मुठभेड़, दर्ज़नों चक्र गोलीबारी में सिपाही घायल
जवाबी काररवाई में अपराधी भी हुआ ज़ख़्मी, पैसा बरामद सिपाही और अपराधी का हो रहा उपचार
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस खंगाल रही अन्य अपराधियों का सुराग
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। गुरुवार को बैंक में पैसा जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप मालिक से पैसा लूट कर भाग रहे बदमाश और उनका पीछा कर रहे सिपाही के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है। घटना नगर थाना से 50 गज की दूरी पर आर्य समाज मंदिर के समीप स्थित एसबीआई बैंक के पास की है।
जबकि पैसा लूटकर भाग रहे अपराधी और उसका पीछा कर रहे, पुलिस की मुठभेड़ नगर थाना क्षेत्र के बिंदटोली मुहल्ले में हुई है। जहां दोनों ओर से काउंटर में दर्जनों राउंड फायरिंग की गई है। पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ में हुई गोलीबारी में एक भोजपुर पुलिस के आरक्षी को अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली लग गई और वो बुरी तरह से घायल हो गया है। जबकि इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से चली गोली से एक लूटेरा भी घायल हो गया है। घटना के बाद घायल पुलिस जवान और जख्मी लूटेरे दोनों को पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सक की देखरेख में दोनों का इलाज चल रहा है। वही इस घटना की सूचना मिलने के बाद भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन में जुट गए है। मिली जानकारी के अनुसार नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा में स्थित विनायक पेट्रोल पंप के मालिक सुशांत कुमार जैन बीते दिवस सुबह 4 लाख 99 हजार 500 रुपया लेकर नगर थाना के सटे आर्य समाज मंदिर के पास स्थित एसबीआई बैंक की शाखा में पैसे जमा करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही पेट्रोल पंप मालिक पैसा लेकर बैंक गेट के अंदर प्रवेश करने वाले थे। तभी एक हथियार लिए बदमाश पिस्टल का भय दिखाकर पेट्रोल पंप मालिक सुशांत कुमार जैन से पैसे छिन कर भागने लगा। इस दौरान पेट्रोल पंप मालिक के द्वारा लाइसेंसी पिस्टल से अपराधी पर फायरिंग की गई, लेकिन तब भी वो भागता रहा। जिसके बाद पास में मौजूद नगर थाना के क्रोस मोबाइल के सिपाही से पीड़ित पेट्रोल पंप मालिक ने बाइक से पीछा करने को बोला। जिसके बाद सिपाही ने पीछा किया तो नगर थाना क्षेत्र के बिंदटोली में भाग रहा अपराधी पीछा कर रहे सिपाही पर गोली चलाने लगा। इस दौरान जवाब में सिपाही के तरफ से भी गोली चलाई गई। लगभग 25 से 30 राउंड के फायरिंग में एक गोली सिपाही अर्जुन कुमार के पेट मे लग गई जो भागलपुर जिले का रहने वाला है। वहीं जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में लुटेरा नगर थाना क्षेत्र के रोजा मुहल्ला निवासी मो ताज अली को भी गोली लगी। जिससे वो भी घायल हो गया है। घटना के बाद सिपाही अर्जुन कुमार को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है जबकि घायल बदमाश का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। इस मामले में पीड़ित पेट्रोल पंप मालिक सुशांत कुमार जैन ने बताया है कि रोज की तरह गुरुवार के सुबह भी आर्य समाज मंदिर के पास मौजूद एसबीआई शाखा में पैसे जमा करने जा रहे थे तब ही एक बदमाश पिस्टल दिखा मेरा पैसे से भरा बैग छिन लिया और भागने लगा जिसके बाद मौके पर मौजूद सिपाही ने बाइक से पीछा करते हुए बदमाश से गोली का सामना किया और कई राउंड फायरिंग किया। जिसमें उसे गोली लगी है मौके से पूरा पैसा भी बरामद कर लिया गया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि भोजपुर पुलिस के जांबाज सिपाही के दिलेरी के कारण बैंक में पैसा जमा करने आ रहे पेट्रोल पंप मालिक से जो लाखों की लूट हुई है। उन सारे पैसे को पुलिस ने बरामद कर लिया है। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों का पीछा कर रही पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग की है। जिसके जवाब में पुलिस ने भी उन पर फायरिंग की है। इस घटना में हमारे एक जांबाज सिपाही को गोली लग गई है और वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है। जबकि दोनों ओर से हुई गोलीबारी में भाग रहे लूटेरा को भी गोली लगी है। जिसे पुलिस के द्वारा अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। फिलहाल पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर इस लूट की घटना में शामिल अन्य अपराधियों को शिनाख्त कर गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। जनता इस बात से खुश है कि पुलिस के द्वारा दिलेरी दिखाई गई है जिससे लूटे गए पैसे बरामद किए हैं।