निर्देश दिया कि अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के पांच सौ गज के व्यासार्द्ध में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अपने स्तर से दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करेंगे
✍️ सह-संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण ने उपस्थित अल अधिकारीयों को चेताते हुए कहा की यह उद्घोषणा भी की जाय कि निर्देशों का उल्लंघन करने पर परीक्षार्थियों की पात्रता रद्द कर दी जायेगी। परीक्षार्थियों द्वारा लाये गये ऐसे सभी इलेक्ट्रोनिक उपकरण, कागजात या किताबें आदि परीक्षा केन्द्र के बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर रखवा लिये जायें ताकि ये परीक्षार्थियों या अन्य किसी के पहुंच से दूर रहें, इसे केन्द्राधीक्षक सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने निर्देश दिया कि अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के पांच सौ गज के व्यासार्द्ध में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अपने स्तर से दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करेंगे। सिविल सर्जन जिला नियंत्रण कक्ष में सुबह से परीक्षा समाप्ति तक के लिए अच्छी हालत में एक एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति चिकित्सक दल, पारा मेडिकल स्टाफ, आवश्यक दवा/उपकरण एवं जीवन रक्षक दवा के साथ सुनिश्चित करेंगे। जिला अग्निशाम पदाधिकारी अच्छी हालत में एक अग्निशाम वाहन की प्रतिनियुक्ति सभी साजो सामान सहित सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बेतिया परीक्षा तिथि को पूर्वाह्न 09.00 बजे से 12.00 बजे मध्याह्न तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि केन्द्राधीक्षक परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व सभी कमरों, शौचालयों एवं परिसरों की संपूर्ण सफाई सुनिश्चित करेंगे ताकि कोई भी कागज का टुकडा परिसर में न रहने पाये। परीक्षा के एक दिन पूर्व एवं बाद सभी कमरों एवं परिसर को सैनिटाईज भी करायेंगे। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र पर पेयजल की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे। सभी परीक्षा केंद्रों पर चयनित एजेंसी द्वारा प्रॉपर तरीके से जैमर का अधिष्ठापन किया जाय। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। नियंत्रण कक्ष दिनांक-14.05.2023 को पूर्वाह्न 07.00 बजे से परीक्षा समाप्ति तक समाहरणालय परिसर के विकास भवन सभागार के दूरभाष संख्या-06254-245144/246144 पर कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के संचालन हेतु अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह सहित सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट-सह-प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक, उड़नदस्ता दल के अधिकारी, केन्द्राधीक्षक आदि उपस्थित रहे।