AMIT LEKH

Post: बेल्चा से पीट-पीटकर मजदूर की हत्या कर फेंका शव बरामद

बेल्चा से पीट-पीटकर मजदूर की हत्या कर फेंका शव बरामद

चांदी थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव स्थित बधार से शुक्रवार की सुबह बरामद हुआ शव

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में एक मजदूर की बेल्चा से पीट-पीटकर हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ है। उसका शव शुक्रवार की सुबह गांव में ही स्थित बधार से बरामद हुआ है। शव के मिलने से गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही चांदी थाना इंचार्ज सौरव कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। वहीं घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण शव को उठाने एवं पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार करने लगे। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण का गुस्सा शांत हुआ। जिसके बात पुलिस शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक चांदी थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी स्व.रामानुज सिंह के 45 वर्षीय पुत्र जीतन सिंह उर्फ इंद्रजीत सिंह है। वह पेशे से मजदूर थे एवं बालू घाट पर मजदूरी किया करते थे। इधर मृतक के चचेरे भाई शंकर सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे खाना खाकर घर से निकले थे। गुरुवार की देर शाम जब घर वापस नहीं लौटे तो उन्होंने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। शुक्रवार की सुबह जब गांव के ही कुछ लोगों ने उनके शव को बधार में पड़ा देखा। जब जाकर उन्होंने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना पाकर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। वही मृतक के चचेरे भाई शंकर सिंह ने बताया कि गांव के ही कुछ दोस्तों के साथ बालू घाट पर मजदूरी करते थे और शाम में आने के बाद सभी लोग एक जगह बैठ कर खाते शराब पीते और खाते थे। गुरुवार की शाम भी वह सभी लोग मजदूरी कर वापस लौटे और बधार में बैठकर शराब पी रहे थे और खा रहे थे। उसी दौरान उनके बीच झगड़ा हो गया। जिसके बाद जक्त लोगों ने बेल्चा से सिर पर मारकर पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी गई। वही दूसरी ओर मृतक के चचेरे भाई शंकर सिंह ने गांव के ही उमा सिंह के पुत्र लच्छू कुमार,मानहानि यादव के पुत्र जगनी यादव एवं दो अन्य लोगों पर बेलचे से पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है ।बाहर हाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतक अपने सात बहन व चार भाई ने नौवें स्थान पर था। मृतक के परिवार में मां लीला कुंवर,पत्नी पुतुल देवी एवं में 6 वर्षीय पुत्र राजू कुमार है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। गहटी घटना के बाद मृतक की मां लीला कुंवर पत्नी पुतुल देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Recent Post