AMIT LEKH

Post: ज़ख़्मी जवान को देखने पहुंचे डीआईजी नवीन चन्द्र झा

ज़ख़्मी जवान को देखने पहुंचे डीआईजी नवीन चन्द्र झा

डीआईजी ने कहा कि काफी बहादुरी का काम किया है, हमारे पुलिसकर्मियों ने और खासकर जो सिपाही हमारा घायल है

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा शुक्रवार की दोपहर आरा अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। इसके बाद उन्होंने आर शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में जाकर गुरुवार को अपराधियों के साथ मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से हुये जख्मी जवान अर्जुन कुमार से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने जख्मी जवान के परिजनों से भी बातचीत की साथ ही उन्होंने जख्मी जवान से उसका हाल-चाल भी पूछा। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की। इस दौरान डीआईजी नवीन चंद्र झा ने कहा कि कल लूट की वारदात कुछ अपराधियों द्वारा की गई थी। उसमें जो हमारे थाना के क्रॉस मोबाइल के जवाब अन्य पदाधिकारी हैं उनके द्वारा उसकी घेराबंदी की गई थी। जिसके बाद एक छोटा सा मुठभेड़ भी हुआ। जिसमें हमारे भी एक सिपाही को गोली लगी थी। जिसका नाम अर्जुन कुमार है। बाकी जो क्रिमिनल इसमें शामिल था उसे भी गोली लगी है प्रॉपर एनकाउंटर हुआ है। जो पैसे लूटे गए थे वह पैसे बरामद हो गए हैं। डीआईजी ने कहा कि काफी बहादुरी का काम किया है, हमारे पुलिसकर्मियों ने और खासकर जो सिपाही हमारा घायल है। उन्होंने कहा कि मैं अभी उसी जख्मी जवान को देखने आया था। डॉक्टर साहब से भी बातचीत हुई है। वह अब खतरे से बाहर है। साथ हीं उनके जो परिवार के लोग यहां मौजूद हैं उनसे भी मेरी बातचीत हुई है। वही उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक यहां पर हैं और वह इस घटना की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। साथ हीं जो इस घटना में जख्मी जवान है उसके भी स्वास्थ्य को प्रत्येक दिन देखते हैं और विजिट भी करते हैं। उन्होंने कहा कि जो इन लोगों ने  बहादुरी का कार्य है। इसके लिए गैलेन्ट्री आवार्ड का प्रस्ताव भेजा जाएगा। डीआईजी नवीन चंद्र झा ने कहा कि अगर हम लोगों पर कोई गोली चलाएगा तो निश्चित रूप से जो हमारे बहादुर पुलिसकर्मी हैं उसे जवाब देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक चेतावनी है पुलिस के द्वारा अपराधियों के लिए। इस दौरान एसपी प्रमोद कुमार,एएसपी चंद्र प्रकाश, पीरो डीएसपी राहुल कुमार सिंह एवं जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post