AMIT LEKH

Post: ईसीएचएस और सीएचडी कैंटीन का निरीक्षण किया

ईसीएचएस और सीएचडी कैंटीन का निरीक्षण किया

सबसे पहले सीएसडी कैंटीन में गए और वहां के विधि व्यवस्था देखा साथ ही वह सेल्फ सर्विस के लिए कुछ करने के लिए बोल कर गए हुए हैं

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। शुक्रवार को बिहार एंड झारखंड सव एरिया के डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर अजय शर्मा सब एरिया के ही डायरेक्टर ईसीएचएस कर्नल थापा और स्टेशन हैडक्वाटर के कर्नल एसबी सिंह ईसीएचएस के इंचार्ज है। आरा में ईसीएचएस और सीएचडी कैंटीन में निरीक्षण किया और जवानों की परेशानी को सुना। सबसे पहले सीएसडी कैंटीन में गए और वहां के विधि व्यवस्था देखा साथ ही वह सेल्फ सर्विस के लिए कुछ करने के लिए बोल कर गए हुए हैं। उसके बाद ईसीएचएस में गए और वहां पर भी जवानों की परेशानियां सुना। लोगों से बात किए बाद में जिलाधिकारी महोदय राजकुमार जी और उप विकास आयुक्त विक्रम विरकर से डीएम ऑफिस में ही मुलाकात की। साथ में मेजर राणा प्रताप सिंह बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष जी थे। डीएम साहब ने आरा के पूर्व सैनिकों का बात रखी और उन्होंने डिप्टी जीओसी को प्रोजेक्ट के बारे में बताया डीएम साहब ने बोला है की जिला सैनिक कार्यालय से टैंक हमारे ऑफिस आ गया है और टैंक को पेंटिंग करवा रहा हूं। और वहां पर जहां से टैंक आया है वहां पर वार मेमोरियल बनाया जाएगा इसके लिए एनटीपीसी को जिम्मेदारी दी गई है इसी कड़ी में कॉन्फ्रेंस हॉल में डीएम ने डिप्टी जीओसी और दोनों कर्नल को डीएम साहब ने तीनों अफसरों को बुके माला तथा अंग वस्त्र देकर सम्मान किया बाद में डिप्टी जीओसी को वीर कुंवर सिंह का मोमेंटो देकर सम्मान किया। डिप्टी जीओसी और दोनों कर्नल साहब ने फिर पूर्व सैनिकों से रूबरू हुए सबकी अलग-अलग समस्याओं को सुना और सभी ने अपनी अपनी राय रखी। डिप्टी जीओसी ने बताया सबकी पॉइंट जायज है इस पर हम विचार करेंगे और दूर करने के लिए कोशिश करेंगे आप लोग भी एक डॉक्टर को खोजिए और हमें बताइए हम उसको जल्द से जल्द रखने की कोशिश करेंगे दवा के बारे में मैं सीओ एमएच दानापुर से बात करूंगा और दुख दूर किया जाएगा बाद में सब से मिलकर चले गए पूर्व सैनिकों में सूबेदार मेजर जगनारायण सिंह, सूबेदार शंकर शर्मा, नायब सूबेदार रामदयाल सिंह, सार्जेंट पांडे जी के साथ हीं शाहिद प्रमोद की विनंगना आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post