AMIT LEKH

Post: मारवाड़ी युवा मंच ने नर्सों को किया सम्मानित

मारवाड़ी युवा मंच ने नर्सों को किया सम्मानित

मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष नमन केडिया ने कहा की हर साल 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया जाता है। यह दिन मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सम्मान में उनकी जयंती पर सेलिब्रेट किया जाता है

✍️ रामबालक राम, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख

मोतिहारी/चकिया। मारवाड़ी युवा मंच चकिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर चकिया सदर अस्पताल में नर्स दिवस मनाया गया। मारवाड़ी युवा मंच ने सभी नर्सों के साथ केक काटा और मिठाई व कलम दे कर सभी नर्सों को सम्मानित किया। मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष नमन केडिया ने कहा की हर साल 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया जाता है। यह दिन मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सम्मान में उनकी जयंती पर सेलिब्रेट किया जाता है। नर्स दिवस हमारे समाज और हेल्थकेयर इंडस्ट्री में नर्सों के महत्वूर्ण रोल को याद करने के लिए मनाया जाता है। यह दिन दुनियाभर में नर्सों को सम्मान देने के महत्व पर जोर देता है और लोगों को इन बहादुर व मेहनती पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है। जब भी विश्व में महामारी का दौर आता है, तब नर्स फ्रंटलाइन में खड़े होकर लोगों की जिंदगियां बचाने की कोशिश करती हैं। कोविड के कठिन दौर में भी ऐसा ही हुआ। विश्व में कोरोना महामारी के दौर में जब करोड़ों की तादाद में लोग अस्पतालों में थे, तब डॉक्टर्स के साथ नर्सों ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जिंदगियां बचाईं। हेल्थकेयर इंडस्ट्री में दशकों से नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लगातार नर्सिंग प्रोफेशन बेहतर हो रहा है और इसका महत्व भी दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नर्सों के योगदान को याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। यह खास दिन नर्सिंग प्रोफेशन को बढ़ावा देने का भी काम करता है। आज आपको बताएंगे कि इंटरनेशनल नर्सेस डे का महत्व और इतिहास क्या है। साथ ही इस साल की थीम के बारे में भी बताएंगे। वही सभी नर्सों ने मारवाड़ी युवा मंच को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य गौरव चनानी ,रिशु तुलस्यान, योगेश सेकसरिया, रौशन तुलस्यान ,मयंक आदि उपस्थिति थे।

Recent Post