![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
केन्द्रीय सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में राधाकृष्णन भवन में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। केन्द्रीय सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में राधाकृष्णन भवन में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिसमें जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 14 मई को जिला मुख्यालय के 25 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 15 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेगे। परीक्षा नियत समय 10 बजे से 12 बजे तक होगी। परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व शिक्षक को बक्सा नहीं जाएगा। उन्होने बताया की सभी परीक्षा केन्द्रो पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध किया जायेगा की जिससे परिन्दा भी पर नही मार सके।