AMIT LEKH

Post: एसपी ने की विभिन्न कांडों की समीक्षा दिए कई दिशा-निर्देश

एसपी ने की विभिन्न कांडों की समीक्षा दिए कई दिशा-निर्देश

एसपी सुपौल शैशव यादव ने थाने पहुँच विभिन्न कंडों का लिया जायज़ा

अनुसंधानकर्ताओं को समीक्षा करते हुए शीघ्र निष्पादन करने का दिया निर्देश

✍ संतोष कुमार, विशेष संवाददाता

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज,(सुपौल)। पुलिस अधीक्षक सुपौल शैशव यादव ने रविवार को त्रिवेणीगंज थाना पहुँचकर अनुमंडल स्तरीय विभिन्न कांडों का समीक्षा किया। इस दौरान एसपी ने थाने के कार्यकलापों लंबित कांड विधि-व्यवस्था आदि की समीक्षा किये। साथ ही एसपी ने विभिन्न कांडों के अनुसंधान कर्ताओं से कांडों की समीक्षा समय पर करते हुए शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सत्यनारायण राय, थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post