



रविवार की शाम थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 5.2 लीटर अवैध देसी एवं अंग्रेजी शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है
✍️ संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। त्रिवेणीगंज पुलिस विशेष समकालीन अभियान में छापेमारी कर पुलिस ने, थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 5.2 लीटर अवैध देसी एवं अंग्रेजी शराब के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मचहा गांव निवासी रंजीत कुमार को। त्रिवेणीगंज बाजार से 2.2 लीटर अंग्रेजी शराब और बाजार स्थित मेला ग्राउंड से 1.5 लीटर अवैध देशी शराब के साथ विशाल कुमार, जबकि गौनहा पंचायत के बहेरवा वार्ड नंबर 10 निवासी प्रमोद मुखिया को गिरफ्तार किया गया। बताया कि गिरफ्तार कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।