



चोरो ने बैंक में सेंधमारी के लिए गैस गटर का इस्तेमाल किया लेकिन गैस कटर से खिड़की काटते समय ही बैंक का सायरन बज उठा
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पूर्वी चम्पारण जिला के पहाड़पुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने का कोशिश किया है। चोरो ने बैंक में सेंधमारी के लिए गैस गटर का इस्तेमाल किया लेकिन गैस कटर से खिड़की काटते समय ही बैंक का सायरन बज उठा। उसके बाद स्थानीय चौकीदार और थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। सायरन बजने के बाद डर से चोर गैस कटर छोड़कर मौके से फरार हो गए। जिस कारण बैंक लूटने की एक बड़ी वारदात विफल हो गई। बताया जा रहा है कि बीती रात अज्ञात चोर एसबीआई के पहाड़पुर शाखा को लूटने आए थे। चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे और बैंक के पीछे की खिड़की को गैस कटर से काट रहे थे। लोहे के चादर से बनी खिड़की को काटने के बाद उसके अंदर लगे लोहे के जाली को काट रहे थे। तभी अचानक बैंक का सायरन बज उठा। सायरन बजने के बाद स्थानीय चौकीदार बैंक की ओर दौड़ा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची तबतक गैस कटर और सिलेंडर छोड़कर चोर फरार हो चुके थे। पहाड़पुर थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि रात के समय बैंक के सायरन की आवाज सुनकर पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे थे। जिसके बाद चारों तरफ निरीक्षण करने पर बैंक के पीछे की खिड़की क्षतिग्रस्त मिली है। वहां गैस कटर पड़ा हुआ था, फिलहाल दो संदिग्ध युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा। सायरन की मदद से एक बड़ी घटना होने से टल गई है। थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि रात के समय बैंक के सायरन की आवाज सुनकर पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे थे। जिसके बाद चारों तरफ निरीक्षण करने पर बैंक के पीछे की खिड़की क्षतिग्रस्त मिली है। वहां गैस कटर पड़ा हुआ था, फिलहाल दो संदिग्ध युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।