



गर्मी की छुट्टी में आपके बच्चों के लिए बेतिया में समर कैंप का आयोजन
रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभी डायल करें 8294298920
गर्मी की छुट्टी में समर कैंप और मोर फन, एक्टिविटी
✍️ सह संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। पश्चिम चम्पारण के बेतिया में होने वाले ग्रीष्म अवकाश में समर कैंप का आयोजन बच्चों के लिए मोना मनीष जैन के द्वारा नगर भवन के समीप स्थित आलोक भारती स्कूल के सहयोग से स्कूल परिसर में होने जा रहा है। हम सभी जानते हैं कि बढ़ती गर्मी में गर्मी की छुट्टी का इंतजार विद्यालय के सभी बच्चे बेसब्री से करते हैं। ऐसे में सब अपने अपने स्तर और सोच से योजना बनाते हैं कि छुट्टी में क्या करना है, कहाँ जाना है और कैसे छुट्टी के एक एक दिन का मजा लेना है। ऐसे में यदि इन योजनाओं में समर कैंप आ जाए तो बच्चों की खुशी के क्या कहने। और तो और अभिवाहकों को भी अपने बच्चों के खुशी और छुट्टियों में कुछ अलग मनोरंजन के साथ नए नए प्रशिक्षण लेने का मौका मिले तो भला कोई क्यों आपत्ति करेगा। इसी को लेकर एक बार फिर अभिभावकों और बच्चों की मांग को देखते हुए बेतिया की मोना मनीष जैन ने वृहत रूप से समर कैंप का आयोजन करने का निश्चय किया है। समर कैंप की जानकारी देते हुए आयोजक मोना मनीष जैन ने बताया कि सभी विधालयों में छुट्टी होने वाली है, जिसको लेकर बच्चे काफी उत्साहित हैं। उनके छुट्टियों को रोमांचक बनाने के लिए 24 मई से 30 मई तक सात दिनों का समर कैंप, आलोक भारती स्कूल कैंपस, नियर नगर भवन में अपराह्न 02:30 बजे से 05:00 बजे तक आयोजित होगा। जिसमें बच्चों को बहुत ही मस्ती व खेल खेल के साथ कई तरह के प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जहाँ बच्चे अपनी संरचनात्मक गुणों का विकास स्वयं के प्रयास के साथ कर सकेंगे। सात दिनों का समर कैंप क्लास वैदिक मंत्र, आर्ट एंड क्राफ्ट, गणितीय जानकारी, कराटा प्रशिक्षण, सामाजिक जागरूकता, आउटडोर गेम, नृत्य, योगा और वेस्ट आउट आॅफ बेस्ट इत्यादि पर आधारित रहेगा। जहाँ समर कैंप के अंतिम दिन बच्चों को आश्चर्यचकित करने की योजना भी शामिल हैं। इस आश्चर्यचकित के लिए बच्चों को स्वीमिंग पुल के प्रशिक्षण सहित पार्टी का भी आयोजन किया जाना है। ऐसे में बच्चों को अपनी इस गर्मी की छुट्टी का पूरा मजा इस समर कैंप में मिलेगा उसकी तैयारी शुरू हो चुकी है और साथ में इसका रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुका है। जिसके लिए आपको सिर्फ एक फोन कर अपना रजिस्ट्रेशन कराना है, तो फिर आप अभी डायल करें 8294298920 और अपने बच्चों के लिए समर कैंप बुक करें।