



सोमवार की रात गैस रिसाव हो जाने के कारण एक महिला की मौत हो गई
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। भोजपुर जिले के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के बागर गांव में सोमवार की रात गैस रिसाव हो जाने के कारण एक महिला की मौत हो गई। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतका सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के बागर गांव निवासी लालबाबू शर्मा की 44 वर्षीय पत्नी ललिता देवी है। इधर मृतका के पुत्र मुन्ना शर्मा ने बताया कि उसकी सबसे छोटी बहन प्रियंका कुमारी की शादी होने वाली है। सोमवार यानी 15 तारीख को उसका तिलक गया था और 21 तारीख को बारात आने वाली थी। सोमवार की शाम सभी लोग उसका तिलक लेकर गड़हनी थाना क्षेत्र के सहिलापुल गांव गए थे। सोमवार की रात में जब गैस चूल्हा पर रसोई घर में खाना बना रही थी। उसी दौरान अचानक गैस रिसाव जिसके कारण बुरी तरह झुलस गई। जब उनके चिल्लाने की आवाज मिलने पर पड़ोस के लोगों ने घर में जाकर पानी और बालू फेंक कर आग बुझाया। इसके बाद हम लोगों को सूचना मिली। सूचना पाकर हम लोग फौरन घर पहुंचे और उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आये। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था। हालांकि हम लोग अभी उन्हें इलाज के लिए पटना में ही जा रहे थे। तभी उन्होंने बिहटा के समीप ही दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन उनके शव को वापस अपने गांव ले गए। इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जहां एक तरफ घर में बेटी की बारात आने एवं उसके डोली उठने की खुशी थी। लेकिन घर से बेटी की डोली उठने से पहले ही मां की अर्थी उठ गई। जिसके बाद घर का शादी का माहौल देखते ही देखते मातम में बदल गया। बताया जाता है कि मृतका को चार पुत्री चंद्रावती देवी,लीलावती देवी रानी देवी,प्रियंका कुमारी एवं एक पुत्र मुन्ना शर्मा है। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। घटी घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।