AMIT LEKH

Post: सडक दुर्घटना में साली की मौत, जीजा घायल

सडक दुर्घटना में साली की मौत, जीजा घायल

भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के बागवाँ रेलवे क्रासिंग के समीप सडक हादसे मे मंगलवार को एक किशोरी की मौत हो गई

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
गडहनी, (आरा/भोजपुर)। भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के बागवाँ रेलवे क्रासिंग के समीप सडक हादसे मे मंगलवार को एक किशोरी की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार उदवंंतनगर प्रखण्ड के एडौरा गाँव निवासी विनय कुमार गुप्ता उर्फ लल्लु साह की पुत्री शीशम कुमारी (16) अपने जीजा के साथ गडहनी बाजार पर शादी की खरीददारी करने जा रही थी तभी रेलवे क्रासिंग के समीप सामने से आ रही टेकर ने टक्कर मार दी जिससे उक्त किशोरी की मौत हो गई वहीं उसके जीजा का पैर फ्रैक्चर हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया वहीं जख्मी का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है। उधर घटना की सूचना मिलते ही गाँव घर मे हाहाकार मच गया। बताया जा रहा है कि मृत्तिका की मझली बहन की शादी 17 मई को है। शादी की खरीददारी करने जाने के क्रम मे घटना घटी।

Comments are closed.

Recent Post