AMIT LEKH

Post: सुपौल में कोयला व्यापारी के मुंशी से 10 लाख की लूट

सुपौल में कोयला व्यापारी के मुंशी से 10 लाख की लूट

पिपरा थाना क्षेत्र के बसहा के पास वारदात, बाइक सवार 4 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

✍️ जितेन्द्र कुमार, जिला ब्यूरो
– अमिट लेख

सुपौल, (विशेष)। पिपरा थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने छपरा के कोयला व्यापारी के मुंशी से 10 लाख रुपये की लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित मुंशी ने बताया कि वह कलेक्शन करके करीब दस लाख रुपए लेकर वापस मधेपुरा लौट रहा था। तभी लिटियाही गम्हारिया मार्ग में बसहा के समीप यह घटना घटित हो गयी। पीड़ित मुंशी दीपक कुमार छपरा निवासी हैं, जो कोयला व्यापारी के मुंशी है। उन्होंने बताया कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया कि ओवरटेक करके अपराधियों ने उन्हें रोका फिर उसके साथ मारपीट करने लगे। जब तक वो कुछ समझ पाते एक अपराधी ने उनके कनपटी पर हथियार सटा दिया। जिसके बाद अपराधियों ने उनसे 10 लाख रुपए और मोबाइल फोन लूटकर वहां से भाग निकले। घटना के बाद पीड़ित दीपक डरे और सहमे हुए हैं। घटना की जानकारी उन्होंने पिपरा पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिससे अपराधियों का कोई सुराग मिल सके।

Comments are closed.

Recent Post