![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
जगदीश मंडल इंटर कॉलेज के सामने करीब 10 बजे लोकल बालू लदी एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दी
इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई जबकि पति की स्थिति भी गंभीर बताई गयी है
✍️ रिपोर्ट अमरेश कुमार, संवाददाता
– अमिट लेख
पिपरा, (सुपौल)। पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा – सुपौल मुख्यमार्ग सड़क एनएच 327 ई पर निर्मली चौक से पूरब जगदीश मंडल इंटर कॉलेज के सामने करीब 10 बजे लोकल बालू लदी एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दी।
जिससे बाइक सवार दंपती बुरी तरह जख्मी हो गए और बाइक का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कोचिंग में पढ़ने जा रहें छात्रों ने दोनों घायल पति पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल ले गया जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई जबकि पति की स्थिति भी गंभीर बताई गयी है। घटनास्थल मौजूद लोगों ने बताया पिपरा की ओर से बालू लदा ट्रैक्टर बी आर 50 जी 4734 सुपौल के तरफ जा रहा था वहीं बाइक सवार पति पत्नी भी राघोपुर प्रखंड के कोरियापट्टी गांव से सुपौल इलाज करवाने जा रहे थे कि जगदीश मंडल इंटर कॉलेज के समीप तेज रफ्तार बालू लदी ट्रैक्टर ने बाइक में पिछे से ठोकर मार दिया। बाइक में ठोकर लगने की आवाज सुन बगल के कोचिंग में पढ़ाई करने आ रहे छात्रों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल पहुँचाया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान दौरान ही महिला की मौत हो गई। दुर्घटना स्थल से बाइक की नंबर प्लेट पर लिखे गए नंबर के माध्यम से उनके परिजन को घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बालू लदी ट्रैक्टर की गति काफी तेज थी। बाइक पर सवार पीछे बैठी महिला ठोकर लगने के बाद जख्मी हो गई जिसके माथे में काफी चोट लगी थी। काफी खून निकल रहा था वही महिला के पति को भी काफी चोट लगा। जख्मी बाइक चालक की पहचान राघोपुर प्रखंड के कोरियापट्टी वार्ड नंबर 7 निवासी विशेश्वर साह के पुत्र जागेश कुमार 25 वर्ष के रूप में हुआ। मृतिका जागेश की पत्नी रुक्मणि देवी उम्र 21वर्ष जो तीन माह की गर्भवती बनाया गया है। घटना की सूचना मृतिका के मायके वाले मिलने पर मृतिका रुक्मणि देवी की माता कोशीला देवी पहुंची। उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्व बेटी की शादी किए थे मेरी बेटी तीन माह की गर्भवती थी। घटना की सूचना पिपरा थाना को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे पिपरा पुलिस ने ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर पर बैठे दो मजदूर सहित लोकल बालू लदे टैक्टर को हिरासत में लेते हुए थाना ले गयी।