गंडक बराज समवाय बी और रमपुरवा स्थित एसएसबी समवाय ई के जवानों ने क्रमश सिंगल यूज़ प्लास्टिक रैली और रमपुरवा समवाय ई के जवानों ने खेलकूद का आयोजन किया
✍️ वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
– अमिट लेख
बेतिया, (प्रसंग-वश )। वाल्मीकिनगर थाना अंतर्गत एसएसबी 21 वीं वाहिनी के एसएसबी समवाय के जवानों के द्वारा समाजिक व पर्यावरण से जुड़ी जन समस्याओं की तरफ ध्यानाकर्षण के लिए तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरूकता का सन्देश दे रही है। इसी क्रम में गंडक बराज समवाय बी और रमपुरवा स्थित एसएसबी समवाय ई के जवानों ने क्रमश सिंगल यूज़ प्लास्टिक रैली और रमपुरवा समवाय ई के जवानों ने खेलकूद का आयोजन किया। रामपुरवा ग्राम के युवा एवं रामपुरवा सशस्त्र सीमा बल के कर्मियों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। बतादें, यह मैच सशस्त्र सीमा बल कर्मियों और रमपुरवा टीम के बीच खेला गया, जिसमें रमपुरवा युवा टीम की जीत हुई। कार्यक्रम के दौरान रामपुरवा के इंस्पेक्टर अमित कुमार शर्मा ने उपस्थित सभी ग्रामीणों एवं खिलाड़ियों को बारिश का जल संग्रहण के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रेनवॉटर हार्वेस्टिंग बारिश के पानी को जमा करने का एक तरीका होता है, यह किसी भी सतह पर गिरने वाला बारिश का पानी हो सकता है। इस पानी को बाद में फिल्टर किया जाता है और फिर इस्तेमाल करने के लिए जमा कर दिया जाता है। इस तरह पानी की हार्वेस्टिंग करने से पानी का लेवल दोबारा पहले जैसा नॉर्मल हो जाता है, जिससे यह पानी बर्बाद होने से बच जाता है और इस पानी का उपयोग दोबारा किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान विजेता टीम को रामपुरवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुमन सिंह ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि सुमन सिंह, सहायक कमांडेंट श्रीवंश दीप माझी, वाल्मीकि आश्रम एफ समवाय के सहायक कमांडेंट विवेक डांगी, झंडी टोला सी समवाय के सहायक कमांडेंट ऋषिकेश, प्रधानाध्यापक लक्ष्मीपुर विद्यालय के संजय कुमार, कृषि वैज्ञानिक विनय कुमार, समाजिक कार्यकर्ता वीरू सिंह, हिमांशु सिंह, इंसपेक्टर अमित कुमार शर्मा, सहायक उप निरीक्षक दादा साहब,मुख्य आरक्षी अरुण जय कुमार सिंह, नीरज विकास, दीपक विकास समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।