



पूर्व में हुए झगड़े के विवाद को लेकर ऑटो से खींचकर एक किराना दुकानदार की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप गांव में शुक्रवार की सुबह पूर्व में हुए झगड़े के विवाद को लेकर ऑटो से खींचकर एक किराना दुकानदार की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी गई। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जिसके बाद परिजनों द्वारा उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी दुकानदार चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप गांव निवासी स्व.गोपीचंद के 46 वर्षीय पुत्र विनोद सिंह हैं। वह पेशे से दुकानदार हैं एवं गड़हनी बाजार स्थित अपना किराना दुकान चलाते हैं। इधर विनोद सिंह ने बताया कि दो माह पूर्व गांव के ही व्यक्तियों से झगड़ा हुआ था। जिसको लेकर उन लोगों से विवाद चला आ रहा है। शुक्रवार की सुबह वह प्रतिदिन की भांति ऑटो पर सवार होकर अपना किराना दुकान खोलने गड़हनी बाजार जा रहे थे। वही उक्त लोग छह की संख्या में पहले से घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही वह ऑटो से मेन रोड पर पहुंचे। तभी उन्होंने उन्हें ऑटो से खींचकर बाहर निकाला और लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गये। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर जख्मी दुकानदार विनोद सिंह ने गांव के ही हरिद्वार एवं बबन सहित अन्य लोगों पर पूर्व में हुए झगड़े कर मारपीट करने का आरोप लगाया है।