AMIT LEKH

Post: बेतिया राज की जमीन हो अतिक्रमण मुक्त : राजस्व पर्षद

बेतिया राज की जमीन हो अतिक्रमण मुक्त : राजस्व पर्षद

हजारी स्थित बेतिया राज की 5 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का राजस्व पर्षद का जिलाधिकारी से आग्रह

राज की जमीन को अंकित तोदी के द्वारा धड़ल्ले से चारदीवारी और दरवाजा लगाकर किया गया अतिक्रमण व कब्जा

✍️ सह-संपादक
– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। राजस्व पर्षद बिहार, पटना के विशेष कार्य पदाधिकारी संजीव कुमार ने पश्चिम चम्पारण के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बेतिया राज की बेतिया प्रखंड कार्यालय से पूरब पूर्वी हजारी जो कि बस स्टैंड के समीप पोखरा के पास स्थित है। जिसका मौजा उज्जैन टोला, थाना नम्बर 131, खाता नम्बर 87,खेसरा नम्बर 234, रकबा 4 एकड़ पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर चारदीवारी और दरवाजा लगाने को लेकर, अतिक्रमण मुक्त करने का अनुरोध किया गया है।

विदित हो कि व्यवस्थापक, बेतिया राज ने राजस्व पर्षद को ज्ञापांक 69, दिनांक 10/03/23 और ज्ञापांक 114,दिनांक 15/04/23 के द्वारा अतिक्रमण करने को लेकर पत्र भेजकर कार्यवाही का निवेदन किया गया था। जिसमें लिखा हुआ था कि बेतिया राज के बड़े भूखण्ड लगभग 5 एकड़ की जमीन पर चारदीवारी, कंक्रीट पीलर और दरवाजा लगाया जा रहा है। जिसमें अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्रशासनिक सख्ती नहीं होने के कारण उसका अतिक्रमण कर लिया गया। जिसको लेकर राजस्व पर्षद, बिहार ने संज्ञान लेकर अपने पत्रांक 03 से जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण को तत्काल बेतिया राज पर के भूखण्ड पर हो रहे अतिक्रमण को रोककर, अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही का आग्रह पत्र भेजा है।

बताते चले कि अंकित तोदी के द्वारा उक्त बेतिया राज की जमीन का अतिक्रमण धड़ल्ले से किया जा रहा है। उनके ऊंचे रसूख को देखकर प्रशासन भी चुप्पी साध रखी है। जिसका परिणाम है कि पूरे 5 एकड़ जमीन पर चारदीवारी और दरवाजा का कार्य पूर्ण हो चुका है और एक बड़ा भूखण्ड अतिक्रमण होकर एक निजी व्यक्ति के द्वारा कब्जा किया जा चुका है। जबकि बेतिया राज की जमीन पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर कोर्ट आॅफ वार्ड के अधीन किया गया है, जिसके संरक्षक अध्यक्ष सह सदस्य राजस्व पर्षद, बिहार, पटना हैं। बेतिया राज के व्यवस्थापक और बेतिया अंचलाधिकारी को भी पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचनार्थ राजस्व पर्षद बिहार ने किया है।

Recent Post