AMIT LEKH

Post: मारुति से टकराया परवल लदा ई-रिक्शा, बाल बाल बचे लोग

मारुति से टकराया परवल लदा ई-रिक्शा, बाल बाल बचे लोग

रेलवे ढाला पर खड़ी मारुति में ओवरलोडेड परवल लगे ई-रिक्शा टकरा गया

✍️  संवाददाता
– अमिट लेख

छपरा (सारण) : दाउदपुर थाना क्षेत्र में स्थित जैतपुर नंदलाल सिंह कॉलेज के समीप स्थित रेलवे ढाला पर खड़ी मारुति में ओवरलोडेड परवल लगे ई-रिक्शा टकरा गया। मारुति के पास खड़े जैतपुर गांव निवासी उमा शंकर पांडे बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन क्रॉसिंग के दौरान रेलवे ढाला बंद था। ओवरलोडेड परवल लगे ई-रिक्शा ढाला खुलने का इंतजार कर रहा था और थोड़ी दूर पर पीछे मारुति खड़ी थी। वहीं पर उमा शंकर पांडे भी खड़ा होकर ढाला खुलने का इंतजार कर रहे थे। ई-रिक्शा का अचानक ब्रेक फेल हुआ और अनियंत्रित होकर मारुति से आकर टकरा गई। मारुति के आगे का भाग डैमेज हो गया और उमा शंकर पांडे बाल-बाल बच गए। हल्की चोटें आई है। अफरा तफरी का माहौल हुआ। तत्काल इसकी सूचना दाउदपुर थाना पुलिस को दी गई। मौके का फायदा उठाकर स्थानीय लोगों के सहयोग से ई रिक्शा चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। थाने में लिखित आवेदन दिए गए हैं। जिसमें कहा गया है कि हर्ष पूरा गांव निवासी विशाल कुमार सब्जी विक्रेता का परवल लेकर ई-रिक्शा दाउदपुर बाजार आ रहा था।

Recent Post