पकड़ीदयाल, (पप्पू पड़ित)। नगर पंचायत के लक्ष्मी रोड स्थित नवनिर्मित श्रीहनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत पूजा अर्चना एवं हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से हुई। इसके लिए पहले गाजेबाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकालकर 551 कन्याओं ने गंडक नदी के मधुबनी घाट पर आचार्य अमरेश तिवारी एवं यजमान चंद्रकिशोर प्रसाद के द्वारा विधिवत घाट पूजा अर्चना के बाद जलबोझी की। मौके पर शिव पार्वती एवं रथ पर “राम दरबार” की मनमोहक झाँकियां सजाई गई थी। जिसमें भक्ति गीतों पर “शिव पार्वती” की झांकी काफी मनमोहक रूप से प्रस्तुति हुई। श्रीहनुमान जी की जलभरी यात्रा की झांकियों का “भ्रमण” के दौरान नेहरू चौक पर काफी शानदार प्रदर्शन किया गया। जिसे देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी थी। श्रीहनुमान नगर भ्रमण नगर पंचायत के कई वार्डों में गाजेबाजे एवं जय श्री राम का जय घोष सैकड़ों भक्तों ने किया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए यजमान चंद्रकिशोर प्रसाद ने बताया कि लक्ष्मी रोड स्थित नवनिर्मित मंदिर में श्रीहनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में सभी ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग मिला है।