AMIT LEKH

Post: मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री का पुतला दहन किया

मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री का पुतला दहन किया

नई नियमावली के विरूद्ध शिक्षकों ने बीआरसी परिसर मे सीएम एवं शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया

✍️ रवि शर्मा, संवाददाता
– अमिट लेख

पिपराकोठी, (पूर्वी चम्पारण)। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई पिपराकोठी के बैनर तले बुधवार को सरकार के शिक्षक बहाली की नई नियमावली के विरूद्ध शिक्षकों ने बीआरसी परिसर मे सीएम एवं शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद यादव ने किया। अध्यक्ष श्री यादव ने अपने सम्बोधन के दौरान शिक्षकों की मांगों पर चर्चा करते हुए सरकार से राज्य कर्मी का दर्जा देने, समान काम समान वेतन, पुरानी पेंशन, स्थानांतरण, नियमावली आदि की मुख्य मांंगे रखीं।कहां कि सूबे की सरकार को हर हाल में शिक्षकों के जायज मांग को मानना ही होगा और जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हमारा चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाग लेने वाले शिक्षकों में परमेश्वर चौधरी, मनोज प्रसाद यादव, राकेश कुमार चौरसिया, रशीदा अनवर, नरगिस बानो, ज्योति कुमारी, सिंधु कुमारी, मुमताज बेगम, इसराफिलअंसारी, जयंती कुमारी, उमेश कुमार, राजवंशी राम, विजय कुमार, सत्येंद्र कुमार, मनकेश्वर कुमार, वीरेंद्र कुमार, सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post