AMIT LEKH

Post: अगलगी में शादी के लिये रखा सामान जल कर राख

अगलगी में शादी के लिये रखा सामान जल कर राख

कोटवा प्रखंड क्षेत्र के जसौली पट्टी वार्ड नम्बर नौ में लगी अचानक आग सें शादी के लिये रखे गये सभी समान जल कर राख हो गया है

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख

मोतिहारी, (पूर्वी चम्पारण)। कोटवा प्रखंड क्षेत्र के जसौली पट्टी वार्ड नम्बर नौ में लगी अचानक आग सें शादी के लिये रखे गये सभी समान जल कर राख हो गया है। आग जनी में लालदेव महतो जगदेव महतो का अवासीय घर सहित अन्य दो लोगो का घर जल गया है। आग की लपटे देख ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच काफी मस्कत किये, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। जगदेव महतो के पुत्री के शादी के लिये समानो का खरिदारी कर लिया गया था जो जल कर नष्ट हो गया है।

Comments are closed.

Recent Post