



तेजस्वी यादव ने कोईलवर स्थित मानसिक आरोग्यशाला में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
अमिट लेख
आरा /भोजपुर। भोजपुर में एक दिवसीय दौरा पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सह भोजपुर के प्रभारी मंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे। तेजस्वी यादव ने कोईलवर स्थित मानसिक आरोग्यशाला में स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की। जिसके बाद धरहरा से रेलवे स्टेशन (कि.मी 0.00 से 4.025) भाया शीशमहल, शिवगंज पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का नारियल फोड़ कर विधिवत शिलान्यास किया। तेजस्वी यादव के काफिले में करीब 70 से ज्यादा गाड़ियों में उनके समर्थक मौजूद थे। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ स्वास्थ्य विभाग,पथ निर्माण के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद थे। आरा समाहरणालय सभागार में डीएम राजकुमार,एसपी प्रमोद कुमार,सिविल सर्जन,डीडीसी,नगर आयुक्त,एडीएम समेत जिले के सभी अधिकारियों एवं पदाधिकारियों के समीक्षा बैठक किया ।इस दौरान तेजस्वी यादव ने सरकार के योजनाओं को तेजी से धरातल पर लाने का निर्देश दिया है। साथ ही गरीब तबके के लोग को हर संभव मदद और स्वास्थ्य विभाग को कमियों को जल्द से जल्द सुदृढ़ करने का निर्देश भी दिया है। तेजस्वी यादव पुलिस ऑफिस पहुंचकर यहां आरा नगर निगम क्षेत्र के लिए बने उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे, सोलर लाइट एवं सर्विलांस सेंटर का उद्घाटन किए। जिसके बाद पूर्व एमएलसी सह राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल दास राय के बांस टाल,मीरगंज स्थिति होटल का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किए।