



एकमा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार के निर्देशानुसार “साइकिल फॉर हेल्थ” थीम पर साइकिल रैली सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
✍️ संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा/मांझी। विश्व साइकिल दिवस पर स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के तत्वावधान में एकमा और मांझी प्रखंड क्षेत्र में विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शनिवार को नगर पंचायत एकमा बाजार स्थित अलख नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में एकमा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार के निर्देशानुसार “साइकिल फॉर हेल्थ” थीम पर साइकिल रैली सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें वर्ग- 9 की छात्रा अर्पिता कुमारी-प्रथम, वर्ग-10 की छात्रा साक्षी कुमारी- द्वितीय व वर्ग 10 के छात्र अंकित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी को स्कूल के एचएम श्रीकृष्ण भगवान यादव व स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व कर्मियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक श्रीकृष्ण भगवान यादव, लाइब्रेरियन राजेश कुमार सिंह, सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमर कुमार गुप्त, स्वास्थ्य उत्प्रेरक प्रियंका कुमारी, अंजनी कुमार, संतोष श्रीवास्तव, दिलीप चौधरी, संदीप दुबे, अभिषेक कुमार, अंजलि कुमारी, आफताब आलम, अली राजा आदि मौजूद थे।