✍️ रामबालक राम
– अमिट लेख
चकिया , (पूर्वी चंपारण)। मोतिहारी जिला के चकिया अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को बाढ़ व सुखाड़ आदि को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी एस. एस. पांडेय ने की। इस बैठक में अनुमंडल के सभी बीडीओ व सीओ तथा सीडीपीओ एवं मनरेगा अधिकारी व कर्मी सहित अन्य ने भाग लिया। इस बाबत एसडीओ ने बताया कि केसरिया का सात व मेहसी का चार से पांच एवं चकिया का सात पंचायत संभावित बाढ़ प्रभावित माना जाता है। बाढ़ की विभीषिका के दौरान आम आदमी को किसी तरह की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े इस लिए तैयारियों का सुक्षमता से जायजा लिया गया है। बाढ़ के क्रम में चिन्हित आश्रय स्थल के अलावा नाव की व्यवस्था तथा बाढ जनित रोगो व सर्प दंश से बचाव के लिए अस्पताल में दवाओं की स्थिति तथा खाधान्न भंडारण,पशुओं के लिए चारा तथा बाढ़ की स्थिति में मनरेगा के तहत रोजगार व तटबंधों की स्थिति आदि पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिया गया। ताकि बाढ़ की विभीषिका को से निपटा जा सके। मौके पर चकिया बीडीओ अब्दुल क्यूम,कल्याणपुर बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, चकिया सीओ हेमंत कुमार झा, सीडीपीओ स्वेता सिंह,सहित अनुमंडल के अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।