



ढाका मुख्य पथ में पकड़ीदयाल की ओर से आ रहे जाइलो कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दिया है
✍️ दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। ढाका मुख्य पथ में पकड़ीदयाल की ओर से आ रहे जाइलो कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दिया है। जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गई है। वही कार टक्कर मार भागने में सफल रहा। मृतक की पहचान मुफ्फिल थाना क्षेत्र के रूलही गांव निवासी मंटु देव के रूप में हुआ है। सुचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्तय परीक्षण करा परिजनो को सौप दिया है।