AMIT LEKH

Post: 98पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

98पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

शराब सहित स्कूटी जब्त

✍️ रवि शर्मा, संवाददाता
– अमिट लेख

पिपराकोठी, (पूर्वी चम्पारण)। स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर दो अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर एक स्कूटी के साथ 92 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की है। इसके साथ-साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को संध्या गस्ती के दौरान पहले जीवधारा बजार में शराब बेचते जाने की सूचना मिली। जहां रेलवे फाटक के समीप स्कूटी में रखकर शराब बेचते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर जीवधारा के बिनोद साह का पुत्र करण कुमार है। तलाशी में स्कूटी दो बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया गया।वही उसके बाद पिपराकोठी मुख्य चौक के पास बस प्रतीक्षा कर रहे युवक को ट्रौली बैग में छुपाकर रखें गये ऑफिसर च्वाईस फ्रूटी पैक 96 पीस अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। तस्कर पीपरा थाना के वेदीबन मधुबन निवासी अरविन्द सिंह का पुत्र अंकित कुमार है।बताया कि दोनों गिरफ्तार तस्करों को जेल भेज दिया गया है।

Recent Post