स्थानीय कॉलेज ऑफ कॉमर्स स्थित वाणिज्य सभागार में दसवीं बिहार रत्न सम्मान, संगोष्ठी एवं रंगारंग सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया
✍️ संवाददाता
– अमिट लेख
पटना, (विशेष)। राष्ट्रीय युवा कल्याण परिषद, कंकड़बाग, पटना 20 की ओर से स्थानीय कॉलेज ऑफ कॉमर्स स्थित वाणिज्य सभागार में दसवीं बिहार रत्न सम्मान, संगोष्ठी एवं रंगारंग सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन बिहार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर चंद्रशेखर ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत प्रसाद सिंह और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अनिल कुमार अनलऔर जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मि लता थी। आरंभ में अतिथियों का स्वागत अरुण कुमार गौतम के स्वागत भाषण से हुआ। इन सभी ने अपने उद्गार में संगोष्ठी के विषय पर “जनतंत्र और राष्ट्र के नव निर्माण में युवाओं की क्या भूमिका” होनी चाहिए इस पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।साथ ही कई गणमान्य जिसमें राजीव रंजन, पृथ्वीराज पासवान, विनोद पंडित, सनी यादव, विनोद यादव ने भी इस संगोष्ठी पर विचार व्यक्त किया। प्राचार्य डॉ इंद्रजीत प्रसाद राय एवं डॉ अनिल कुमार अनल और ज. द. यू नेत्री रश्मि लता जी के हाथों दस व्यक्तियों को “बिहार रत्न सम्मान” से नवाजा गया,जो अपने क्षेत्र में काफी नाम कमा चुके हैं। सम्मानित होने वाले में श्रीमती पुष्पा पाठक, डॉ जूली बनर्जी, दीपा कुमारी,डॉ राजेश कुमार, डॉक्टर निखिल चौधरी, सरस्वती मिश्रा गायन,अभिषेक कुमार मिश्रा,सोनी चौधरी मैथिली लोक गायन, संजय राजू गायन और सुनील पांडे श्रेष्ठ मार्केटिंग विधा में पुरस्कृत किया गया। देर शाम तक गायन, वादन और नृत्य का भी प्रदर्शन किया गया जिसमें अलीजा बानो, रूपा गुप्ता, विनोद पंडित अरुण कुमार गौतम,सोनी चौधरी सरस्वती मिश्रा, नीतू कुमारी, सनी कुमार, रंजीत रंजन,रेखा कुमारी, बंदना देवी, मनीषा कुमारी, रिया कुमारी,आहना साह, अमायरा गुप्ता, काजल रंजन नैना कुमारी आदि ने देर संध्या तक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। जिससे उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन हुआ। समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन मनमोहन ने किया।