



विभिन्न गांवों में हुई मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में दो महिला समेत पांच लोग घायल हो गए
✍️ संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा/मांझी (सारण)। आपसी विवाद को लेकर एकमा पुलिस अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुई मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में दो महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों में हुस्सेपुर गांव की सहजादी खातून, लक्ष्मी देवी, चनचौरा गांव के सदाम हुसैन, आमड़ाढ़ी गांव के पप्पु कुमार सिंह समेत पांच लोग शामिल हैं। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। इस संबंध में घायलों के द्वारा थाने में नामजद आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।