AMIT LEKH

Post: युवा राजद ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध धरना दिया

युवा राजद ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध धरना दिया

पूर्व विधायक अनवर आलम ने कहा की केन्द्र मे बैठी सरकार को उखाड फेकना ही हम समाजवादियों का लक्ष्य है। केन्द्र सरकार संविधान, आरक्षण, नौजवान, किसान विरोधी सरकार है

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। युवा राजद भोजपुर के द्वारा सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस पर आयोजित केन्द्र सरकार के जनविरोधी निति जातीय जनगणना, मंहगाई, बेरोजगारी के विरुद्ध महाधरना दिया गया। महाधरना की अध्यक्षता युवा राजद भोजपुर के अध्यक्ष अरुण कुमार यादव व संचालन उपाध्यक्ष सोनू रजक ने की। वही पूर्व विधायक अनवर आलम ने कहा की केन्द्र मे बैठी सरकार को उखाड फेकना ही हम समाजवादियों का लक्ष्य है।

केन्द्र सरकार संविधान, आरक्षण, नौजवान, किसान विरोधी सरकार है। संविधान खत्म करना ही मुख्य लक्ष्य है इनका, लेकिन आगामी चुनाव मे इनके मंसूबे को कुचल देंगे। देश संविधान से चलेगा लेकिन ये दंगाई लोग मनुस्मृति से चलाने का प्रयास कर रहे है। वही भोजपुर राजद अध्यक्ष बीरबल यादव ने कहा कि हम समाजवादी लोग संविधान को मानने वाले है। लेकिन भाजपा-आरएसएस बंच आफ थाट को को लागू करना चाहते है। वही अध्यक्षता करते हुए अरूण कुमार यादव ने कहा कि आज मंहगाई, बेरोजगारी जातीय जनगणना व नई शिक्षा निति के सवाल पर युवा राजद भोजपुर मुख्यालय पर महाधरना का आयोजन किया है। आज सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस पर अपने पूरखो को स्मरण कर युवा-छात्र, किसान व जनविरोधी ताकतो को उखाड फेकने को दृढसंकल्पित हुए। वही प्रदेश महासचिव मनोज सिंह ने कहा की सरकार के गलत नितियो के खिलाफ हमलोग अब गाँव मे कूच करेंगे व इनके निति सिध्दांत को बताने का काम करेंगे। वही महाधरना मे प्रधान महासचिव रामबाबू पासवान, जिप सदस्य मुकेश यादव,धनंजय यादव, शैलेंद्र राम, भीम कुमार, पूर्व विवि अध्यक्ष रजनीश यादव,विनोद चन्द्रवंशी, नंद किशोर यादव, कुणाल, बिटू,चुलु, सुरेन्द्र यादव, सिपी चक्रवर्ती, असमंजस यादव, कुन्दन गुप्ता, गुडु यादव, पप्पू यादव, संतोष कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post