



नाबालिग युवती अपने रिश्तेदार के साथ त्रिवेणी नहर मार्ग से जा रही थी मांगलिक उत्सव में शरीक होने
रिश्तेदार के शौच जाने के बाद नहर पर मटरगस्ती कर रहे लफंगों की अकेली खड़ी युवती पर पड़ी नज़र
छेड़-छाड़ की घटना से आहत लड़की का रिश्तेदार गया ग्रामीणों को बुलाने इसीक्रम में पास के गन्ने के खेत में सामूहिक दुष्कर्म का युवती ने लगाया आरोप
बगहा पुलिस कप्तान के निर्देशन में, लौकरिया पुलिस ने आवेदन मिलते हीं बलात्कार के आरोपियों को किया गिरफ्तार
बुधवार को एसडीपीओ रामनगर ने घटना ए वारदात का किया मौका मुआयना
पीड़ित युवती का जीएमसीएच बेतिया में कराया जाएगा मेडिकल, क्षेत्र में सनसनी
✍️ मोहन सिंह/जगमोहन काजी
– अमिट लेख
बेतिया/हरनाटांड/बगहा, (ग्रामीण)। बगहा के लौकरिया थाना अंतर्गत मझौवा गांव में एक नाबालिग युवती से आठ लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है की युवती अपने रिश्तेदार के साथ शादी समारोह में शामिल होने सुंदरपुर हरनाटांड से मझौवा जा रही थी। इसी बीच मझौआ से गुजरने वाली नहर के पास लड़की का रिश्तेदार शौच करने गया। तभी दो की संख्या में लड़के आए और लड़की के साथ जोर जबरदस्ती करने लगे। लड़की के चीखने की आवाज सुन उसका रिश्तेदार आया और उन लड़कों से भीड़ गया। पीड़ित रिश्तेदार ने बताया की जब उसने विरोध किया तो आरोपी लड़कों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इसी बीच छः अन्य लड़के आ गए और उसको बुरी तरीके से पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद वह भागकर शादी वाले घर पर पहुंचा और वहां लोगों को सारी जानकारी दी। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक आरोपियों में क्रमशः कांतलाल, मुन्ना कुमार, नरेश कुमार, रविंद्र कुमार महतो, जीवन शर्मा,सरदार कुमार, प्रमोद कुमार और विनोद कुमार ने गन्ना के खेत में ले जाकर नाबालिग के साथ घटना को अंजाम दे दिया था।
पिटाई से लड़की का रिश्तेदार का सर फट गया है और वह बुरी तरह जख्मी हो गया है। इस बाबत पीड़िता की ओर से दिये आवेदन के आलोक में लौकरिया थाना कांड संख्या 53/23 दिनांक 07/06/2023 दर्ज़ कर भा.द.वि. की धारा 341, 323, 346, 379, 376 (डी) ए एवं 4/8 पॉक्सो एक्ट तथा 3 (1) (आर) (डब्ल्यू) अनुसूचित जाति /जनजाति एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज़ कर ली गयी है। घटना की सूचना पर रामनगर एसडीपीओ नन्द जी प्रसाद मौके पर पहुंचे हैं और पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है की जैसे हीं लौकरियां थाना के थानाध्यक्ष को गैंगरेप मामले की सूचना मिली। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए आठों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। उसके बाद एसडीपीओ पहुंचे और जांच पड़ताल अभी चल रही है। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया की आरोपियों को हिरासत में लेकर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जीएमसीएच भेजा जा रहा है। साथ हीं आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।