



बेलहवा पंचायत भवन में मानवाधिकार संगठन की मासिक बैठक आज दिनांक 08/06/23, दिन गुरूवार को आयोजित की गयी
✍️ जगमोहन काजी, संवाददाता
– अमिट लेख
हरनाटांड, (विशेष)। बगहा दो प्रखंड के बेलहवा पंचायत भवन में मानवाधिकार संगठन की मासिक बैठक आज दिनांक 08/06/23 , दिन गुरूवार को आयोजित की गयी।
बगहा पुलिस जिला में कार्यरत, आंल इंडिया मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं की प्रथम मासिक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष रामकिशुन काजी, अपने संबोधन में कहा कि मानवाधिकारों के संरक्षण एवंं संवर्धन के लिए अपने देश में सन् 1993 में मानवाधिकार आयोग एवं न्यायालय का गठन किया जा चुका है। उन्होंने खेद प्रगट करते बताया कि फिर भी मानवाधिकारों के हनन की घटित घटनाओं में बिहार सर्वोच्च स्थान पर है। मानवाधिकार के पश्चिमी चम्पारण जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार यादव ने अपने विचार रखते हुये बोला कि मानवाधिकार आयोग एंव मानवाधिकार न्यायालयों का कार्य व्यवहारिक स्तरो पर होना चाहिए। साथ ही साथ नवनिर्वाचित महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ममता कुमारी, जिला उपाध्यक्ष मनोज काजी, जिला सचिव वृजेश सहनी, जिला महामंत्री रमेश चौधरी संयुक्त रूप से बोले कि पश्चिमी चम्पारण जिले में मानवाधिकार हनन् के घटित घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में जिले से तहसील, ब्लॉक, पंचायत स्तर से लेकर वार्ड स्तर पर संगठन का विस्तार किया जायेगा। अपने संबोधन में जिला संयोजन दीनानाथ महतो एवंं जिला सह-संयोजक केदारनाथ काजी ने कहा कि संविधान की गरिमा को ध्यान में रखते हुए अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार की परिकल्पनाओं को साकार करने की दिशा में हर संभव प्रयास किया जाएगा तथा साथ ही चेतावनी दिया कि मानवाधिकार मानव का जन्मसिद्ध अधिकार है। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला मंत्री राजू सहनी, जिला महिला प्रकोष्ठ जिला सचिव, जानकी कुमारी, शर्मा सहनी, रामेश्वर, मुकेश, राजन आदि सैंकड़ो कार्यकर्ता सम्मिलित रहे।