



बेतिया साइबर थाना के थानाध्यक्ष बने डीएसपी मुख्यालय आलोक कुमार तो अपर थानाध्यक्ष बने पुलिस निरीक्षक सतीश चंद्र माधव
विशिष्ट अतिथि के रूप में बेतिया जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय रहें उपस्थित
साइबर थाना के स्टेशन डायरी में डीआईजी समेत डीएम व एसपी ने लिखकर किया शुभारंभ
साइबर थाना से अब साइबर अपराध की होगी वैज्ञानिक अनुसंधान और साइबर अपराधियों पर कसा जाएगा नकेल
✍️ सह-संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। पश्चिम चम्पारण के बेतिया पुलिस जिला अंतर्गत नगर थाना परिसर में नवनिर्मित भवन में “बेतिया साइबर थाना” का उद्घाटन चम्पारण प्रक्षेत्र के डीआईजी जयंतकांत एवं एसपी अमरकेश डी ने शुक्रवार को फीता काटकर किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पश्चिम चम्पारण से जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय भी थाना के उद्घाटन में उपस्थित रहें। आधुनिक समय में बढ़ते साइबर अपराध के मद्देनजर पूरे प्रदेश के जिले में साइबर थाना खोला जा रहा है। जिसका उद्देश्य साइबर अपराधों की गहनता और वैज्ञानिक अनुसंधान के द्वारा जल्द से जल्द अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना है।
इंटरनेट के जमाने में कब, कौन, किस तरह साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस जाएगा, यह बताना बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि ना सिर्फ अशिक्षित बल्कि शिक्षित लोग भी इसके शिकार बन जाते हैं। जिस तरह से साइबर अपराध के मामलों में बढ़ोतरी हुई, उससे सरकार से लेकर पुलिस प्रशासन तक परेशान हो रहें हैं। हालांकि आधे दशक के लगभग से यह अपनी जड़ें पूरे देश प्रदेश में मजबूत कर रखा है, जिससे एक राज्य से दूसरे राज्य में साइबर अपराधी आसानी से अपने सुरक्षित स्थानों से साइबर अपराध व ठगी की घटना को अंजाम देते हैं। उसी को अंकुश लगाने को लेकर सरकार ने सभी जिलों में साइबर अपराधों के लिए अलग थाना खोलने का निर्णय लिया। सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में बेतिया साइबर थाना का उद्घाटन प्रस्तावित एससी एसटी थाना व महिला के नवनिर्मित भवन में चम्पारण प्रक्षेत्र के डीआईजी जयंतकांत और बेतिया एसपी अमरकेश डी द्वारा किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय भी थाना के उद्घाटन के साक्षी बनें। बेतिया साइबर थाना के नए थानाध्यक्ष के रूप में डीएसपी मुख्यालय आलोक कुमार को पदस्थापित किया गया तो अपर थानाध्यक्ष सह अनुसंधानकर्ता के रूप में पुलिस निरीक्षक सतीश चंद्र माधव को पदस्थापित किया गया।
वहीं साइबर थाना में एक अवर निरीक्षक, दो मुंशी और सशस्त्र रिजर्व पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। साइबर थाना का शुभारंभ करते हुए डीआईजी जयंतकांत, जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय और एसपी अमरकेश डी ने सर्वप्रथम थाना के स्टेशन डायरी में लिखकर थाना का शुभारंभ किया। जिसमें जिलाधिकारी पश्चिम चम्पारण के द्वारा सभी को शुभकामनाएं लिखकर नई जिम्मेदारी को अच्छे से पूर्ण करने का संदेश लिखा गया। वहीं डीआईजी जयंतकांत ने उपस्थित अधिकारियों और जिलेवासियों को बधाई दिया कि उनके जिले में साइबर अपराधियों और अपराध की अलग से निगरानी रखने और कार्यवाही करने का थाना खुला है। जहाँ वो अपने साथ किसी तरह की साइबर ठगी व अपराध की शिकायत दर्ज करा सकते हैं और उसकी जांच वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत त्वरित गति से कराया जाएगा।
वहीं थाना परिसर में डीआईजी जयंतकांत, जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय और एसपी अमरकेश डी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। बेतिया साइबर थाना के उद्घाटन में डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, एसडीपीओ महताब आलम, साइबर थाना के अपर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक सतीश चंद्र माधव, नगर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर, सार्जेंट मेजर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, कालीबाग ओपी प्रभारी दुष्यंत कुमार, महिला थाना की अवर निरीक्षक सुधा कुमारी, अवर निरीक्षक मुमताज आलम, अवर निरीक्षक अशोक कुमार आदि कई पुलिस अधिकारियों के साथ दर्जनों पुलिस बल मौजूद रहें।