



रिपोर्ट : संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 27 में गुरुवार की अहले सुबह शादी समारोह से लौट रहे बारात के साथ मारपीट की घटना में दूल्हे के दादा की मौत हो गई थी। दरअसल, त्रिवेणीगंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 27 स्थित डफरखा में अपने पोते की शादी में पहुंचे दादा को लड़की के गांव के लोगों ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर थी। जिससे दूल्हे के दादा की मौके पर मौत हो थी। मृतक के पुत्र चंद्र किशोर यादव पंचायत मिर्ज़ावा वार्ड नंबर 8 निवासी ने त्रिवेणीगंज थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया कि मेरे भतीजा मिथिलेश यादव पिता रविंद्र यादव की शादी डपरखा वार्ड नंबर 27 की पुत्री से तय हुई थी। दिनांक 2/6/23 को समय करीब 9:00 बजे रात्रि में मैं अपने भतीजा की शादी के लिए अपने ग्रामीण परिजनों के साथ बारात लेकर विनोद यादव के घर गया स्वागत समारोह के बाद खाना पीना हुआ शादी संपन्न हो गई दिनांक 8/6/23 सुबह समय 3:00 बजे के करीब सुबह में लड़की विदाई के लिए तैयारी कर मैं अपने पिता रामजी दास यादव जो साधु संत थे के साथ गाड़ी पर बैठकर मैं अपने घर आ रहा था उतने में कुंदन यादव पिता ब्रह्मदेव यादव, ब्रह्मदेव यादव पिता स्वर्गीय केलु यादव, सिद्धार्थ कुमार पिता विनोद यादव, अमित कुमार पिता मनोज यादव, रत्नेश कुमार पिता सिकंदर यादव, दिलखुश कुमार पिता बिजेंदर यादव, एवं प्रमोद यादव का लड़का डपरखा त्रिवेणीगंज जिला सुपौल अज्ञात सात आठ आदमी के साथ आया और गाड़ी को सभी लोग घेर लिया कुंदन यादव ने बोला कि पांच लाख रुपैया रंगदारी टैक्स दो, तब गाड़ी आगे बढ़ने देंगे। उस बात का विरोध मैं और मेरे पिता किए की इसी पर कुंदन यादव अपने हाथ में लिए लोहा के खंती से मेरे पिताजी को मारने लगे मेरे पिताजी जमीन पर गिर गए की ब्रह्मदेव यादव अपने हाथ में लिए फरसा के बट से अंधाधुन मारपीट किए। अमित, दिलखुश फट्ठा से बुरी तरह मारपीट किए मैं बचाने लगा कि प्रमोद का लड़का और कुंदन मुझे तथा मेरे भाई तरुण को भी लोहा के रड से मारपीट किया। मारपीट से मेरे पिता बेहोश हो गए मैं अपने पिताजी को उठाकर त्रिवेणीगंज सरकारी अस्पताल इलाज में लाया। जहां डॉक्टरों के द्वारा मेरे पिताजी को मृत घोषित कर दिया। एवं उक्त सभी लोग गाड़ी में रखा समान नगर 51 हजार जो डाली पर दिया गया था। कुंदन यादव लूट लिया। इस बाबत त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया हत्या के मामले में एक नामजद अभियुक्त ब्रह्मदेव यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।