AMIT LEKH

Post: दो अलग अलग जांच में एसएसबी ने जब्त किये रुपये

दो अलग अलग जांच में एसएसबी ने जब्त किये रुपये

एसएसबी ने दो अलग-अलग समय पर जांच व चेकिंग के दौरान लगभग 4 लाख 41 हजार भारतीय करेंसी किया बरामद

✍️ वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (विशेष)। एसएसबी 21 वीं बटालियन के गंडक बराज बी कंपनी के जवानों ने बृहस्पतिवार को दो अलग अलग व्यक्तियों से अलग अलग समय पर गंडक बराज पर जांच व चेकिंग के दौरान लगभग 4 लाख 41 भारतीय करेंसी बरामद किया है। बृहस्पतिवार की सुबह करीब 6 बजे गंडक बराज के फाटक नम्बर एक पर एसएसबी जवानों ने जांच के क्रम में एक व्यक्ति के पास से लगभग 3 लाख 40 हज़ार इंडियन करेंसी बरामद किया है। वहीं दूसरा व्यक्ति लौरिया निवासी अनूप कुमार के पास से रात्रि 8 बजे नशे की हालत में भारतीय सीमा में नेपाल से प्रवेश करते समय पकड़कर जांचोक्रम में लगभग एक लाख एक हज़ार इंडियन करेंसी बरामद किया है। दोनो ही व्यक्ति से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर एसएसबी ने वाल्मीकिनगर पुलिस के हवाले कर दिया है। थानाध्यक्ष विजय राय ने बताया कि व्यक्ति क्रमशः मोतिहारी और लौरिया का रहने वाला है जिसका नाम मोती सहनी और अनूप कुमार के रूप में पहचान हुई है। बतादें की कोई भी व्यक्ति एक दूसरे देश मे लिमिट 25 हज़ार रुपये कैश तक ही पास में कैरी कर सकता है। वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि एसएसबी के द्वारा दो मामला आया है जिसपर अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post