AMIT LEKH

Post: बिजली शार्ट सर्किट से लगी आग ने दो गरीबों का उजड़ा आशियाना

बिजली शार्ट सर्किट से लगी आग ने दो गरीबों का उजड़ा आशियाना

अचानक लगी आग ने देखते हीं देखते दो गरीबों की झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया

इस घटना से लगभग डेढ़ लाख की सम्पति का नुकसान हुआ है

मौके पर ग्रामीणों की तत्परता से आग को आगे बढ़ने से रोका जा सका

घटना की जानकारी होते हीं सेमरा थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह दल बल सहित मौके पर पहुँच पीड़ितों को दिया आश्वासन 

किसी के हताहत होने की खबर नहीं, पंचायत के मुखिया अनिल सिंह से बनी पुनर्वास की आस 

✍️ कमलेश यादव, हमारे संवाददाता
– अमिट लेख

सेमरा बाजार, (बगहा-ग्रामीण)। आज संध्या करीब 07.50 बजे झोपड़ी से गुजर रहे बिजली के खम्भे से उड़ी चिंगारी ने दो गरीबों का आशियाना तबाह कर दिया।

घटना सेमरा थाना के पैकवलिया-मर्यादपुर पंचायत के खुरखुरवा गांव की है। जहाँ बिजली स्पार्क से उड़ी चिंगारी ने क्रमशः रघुनाथ सहनी और मनोज यादव के झोपड़ीनुमा गुजर -बसर के आशियाने को जलाकर भस्म कर दिया है।

मौके पर पहुंचे हमारे प्रतिनिधि को जैसा कि पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने बताया इस आगलगी कि घटना ने जहाँ रघुनाथ साहनी का लगभग अस्सी हज़ार की सम्पति सहित खाद्यान को जलाकर खाक कर दिया है वहीं पडोसी मनोज यादव को भी लगभग पचास हज़ार का नुकसान पहुँचाया है।

मुखिया अनिल कुमार सिंह से इन गरीबों को उम्मीद है की उनकी तत्परता से इन्हें सरकारी लाभ से उबारा जा सकता है। अन्यथा आनेवाला बरसात इन गरीबों के पारिवारिक जनों के लिए भयंकर त्रासदी की इबारत लिख सकता है। हालांकि, घटना की जानकारी होते हीं सेमरा थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह दल बल सहित मौके पर पहुँच पीड़ितों को दिया है आश्वासन। मौके पर थानाध्यक्ष के पहुँचने से ग्रामीणों में विश्वास बना है की अग्रेतर कागजी खानापूर्ति में इन गरीबों को कुछ ना कुछ उचित लाभ जरूर मिलेगा।

Comments are closed.

Recent Post