AMIT LEKH

Post: तानाशाह मोदी सरकार देश के लिए खतरा : सीपीआई

तानाशाह मोदी सरकार देश के लिए खतरा : सीपीआई

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा आज भाजपा हटाओ देश बचाओ जन सत्याग्रह मार्च निकाला गया। पार्टी कार्यालय से हिंदी भवन तक मार्च निकाला गया

पूंजीवाद की हमराह बनी इस सरकार के पास आम भारतीयों के लिए कोई एजेंडा नहीं है

✍️ अमित कुमार, स्टेट हैड

– अमिट लेख

पटना, (9, जून)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा आज भाजपा हटाओ देश बचाओ जन सत्याग्रह मार्च निकाला गया। पार्टी कार्यालय से हिंदी भवन तक मार्च निकाला गया।

मार्च के माध्यम से केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर निशाना साधा गया, केंद्र सरकार की महंगाई, बेरोजगारी, निजी संपत्तियों को बेचने पर केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाज भी की गई। सीपीआई के नेताओं ने आगाह किया की मोदी सरकार फिरंगी हुकूमत का अहसास दिला रही है। पूंजीवाद की हमराह बनी इस सरकार के पास आम भारतीयों के लिए कोई एजेंडा नहीं है।

धर्म विवेधता और समाज में नफ़रत फैला कर हिन्दू मतों को पक्ष में ले कुर्सी पर आसीन रहना हीं नरेन्द्र मोदी का मकसद है। वामपंथी नेताओं ने मोदी सरकार पर देश के मान्य संविधान में हेरा-फेरी कर “मोदी मन” का संविधान लागू करने के प्रयासों में जुटने का भी आरोप लगाया। नेताओं ने राष्ट्रीय स्तर पर महिला पहलवानों के साथ हुयी ज़्यादती का उदाहरण पेश करते कहा की इनका सांसद जिसपर बलात्कार जैसा जघन्य आरोप है उसके विरुद्ध अबतक कोई कार्यवाही का नहीं होना साबित करता है की भाजपा अब मोदी पार्टी बनकर रह गई है, जिसमें बहुमत रूपी हथियार के बल केवल विरोधी दलों पर हीं निशाना साधने की तानाशाही परम्परा चल निकली है। बहरहाल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी लेनिन) देश के हर प्रांतों में ग्रामीण स्तर पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर, देश को महंगाई, बेरोजगारी और साम्प्रदायिकता की भट्ठी में झोंकने वाली मोदी सरकार को आगामी 2024 के लोक सभा चुनाव में सत्ता से बेदखल करते हुये। देश में अराजक तत्वों के विरुद्ध एक सुलझी और आमजन हितैषी की अपनी सरकार जनता की सरकार बनाने की पक्षधर है।

Recent Post