![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
विपक्ष की बैठक पर भाजपा के द्वारा किए जा रहे तंज की 23 की बैठक भी टल जाएगी, कोई नहीं आने वाला है?
✍️ अमित कुमार, स्टेट हैड
– अमिट लेख
पटना, (9, जून)। मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विपक्ष अपने तरीके से अपनी बातों को रखना चाहती है। हम लोगों का प्रयास है कि 23 को सभी लोग पटना पहुंचेंगे, और बैठक सफल होगी। वहीं, बिहार में पुल गिरने की घटना में एसपी सिंगला कंपनी पर बैन लगाने और सीबीआई जांच कराने की बात पर उन्होंने कहा कि सरकार सक्षम है और सरकार जांच करवा रही है। अभी तक नीतीश जी के कार्यकाल में बहुत सारे पुल बने हैं और इतने पुल बनाए गए और यह पहली घटना है जिसके डिजाइन में डिफेक्टिव है। उसकी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई चीज कहना उचित होगा। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे है। उनकी चार रैलियां बिहार में होनी है, जिस पर उन्होंने कहा कि हर एक पॉलिटिकल पार्टी के नेता अपने पार्टी के प्रभाव को बढ़ाने के लिए हर एक राज्य का दौरा करते हैं, लेकिन इसका कितना फायदा मिलेगा यह तो समय बताएगा।