



गुरुवार की रात्रि दुकान की सामने रखे 25 बोरा गेंहू की चोरी कर ली गई
इस मामले को लेकर पीड़ित ने चोरी के आरोप में चार लोगों को त्रिवेणीगंज थाने में नामजद एवं अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है
✍️ संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। थाना क्षेत्र के पंचायत महेशुआ टोला गजहर वार्ड नंबर 2 में गुरुवार की रात्रि दुकान की सामने रखे 25 बोरा गेंहू की चोरी कर ली गई। इस मामले को लेकर पीड़ित ने चोरी के आरोप में चार लोगों को त्रिवेणीगंज थाने में नामजद एवं अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। हालांकि पीड़ित दुकानदार गजहर वार्ड नंबर 2 निवासी चंदन कुमार महतो ने चोरी के दरम्यान गेंहू के गिरे निशानदेही पर शिनाख्त किया तो पथरा वार्ड नंबर 1 मे घर के सामने लगे एक मिनी ट्रक बीआर 11 एस 0537 पर 14 बोरा गेंहू लदा मिला। जब उन्होंने गृहस्वामी दिलीप साह से जानकारी लिया तो उन्होंने बताया कि मिनी ट्रक लोड क्या हुआ गेंहू गंभीरपुर परसन वार्ड नंबर 1 निवासी मुनिया कुमार यादव, प्रदीप कुमार, और नितीश कुमार ने गेंहू चोरी करने की नीयत से मिनी ट्रक पर रखा है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के गेहूं सहित मिनी ट्रक बरामद कर नामजद अभियुक्त दिलीप साह को सुपौल जेल भेज दिया है।