AMIT LEKH

Post: क्रियान्वित योजनाओं को अविलंब करें पूर्ण : जिलाधिकारी

क्रियान्वित योजनाओं को अविलंब करें पूर्ण : जिलाधिकारी

पर्यटकों की सुविधाओं के लिए कराये जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य को तत्परतापूर्वक कराने का निर्देश

जिलाधिकारी द्वारा की गयी पर्यटन विभाग द्वारा जिले में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

टूर ऑपरेटर्स के साथ भी समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

✍️ सह-संपादक

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा पर्यटन विभाग द्वारा जिले में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी।

उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न पर्यटकीय, धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटकों की सहूलियत हेतु विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। तत्परतापूर्वक कार्य करते हुए समय सीमा में कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से होना चाहिए। किसी भी तरह की गड़बड़ी कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गड़बड़ी होने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटकीय सुविधाओं का विकास एवं सौंदर्यीकरण होने के उपरांत पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा तथा ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां आएंगे। ऐसी स्थिति में स्थानीय स्तर पर रोजगार भी बढ़ेगा। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अमवा मन में पर्यटकीय विकास के तहत चहारदीवारी, कैफैटेरिया, जनसुविधा, गेट, गजीबो पार्क सहित अन्य कार्य कराया जा रहा है। पटजिरवा माईस्थान का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। दुर्गास्थान बेतिया, खड्डा माई स्थान पर कार्य कराया जा रहा है, जिसे शीघ्र पूर्ण करा लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन स्थलों पर कार्य अपूर्ण हैं, वहां जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। इसी क्रम में जिले के टूर ऑपरेटर्स के साथ जिलाधिकारी की बैठक हुयी। सभी टूर ऑपरेटर्स ने अपने-अपने कार्यों के बारे में जिलाधिकारी को बताया। ऑपरेटर्स द्वारा पर्यटकीय दृष्टिकोण से और बेहतर कार्य करने हेतु सुझाव भी दिये गये। साथ ही कुछेक समस्याओं की तरफ भी ध्यान आकृष्ट कराया गया। जिलाधिकारी ने टूर ऑपरेटर्स से कहा कि जिले में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करायी जाय। टूर ऑपरेटर्स समन्वय स्थापित कर कार्य करें। पर्यटकों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के उदेश्य से सभी टूर ऑपरेटर्स को प्रशिक्षित भी कराया जाना है, जिसकी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा अधिक से अधिक पर्यटकों का आगमन हो सके, इसके लिए टूर ऑपरेटर्स का अपेक्षित सहयोग आवश्यक है। आपकी समस्याओं का नियमानुकूल समाधान कराने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, वरीय उप समाहर्ता, राजकुमार सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Recent Post