AMIT LEKH

Post: गांव वालों ने प्रेमी युगल की मंदिर में कराई शादी

गांव वालों ने प्रेमी युगल की मंदिर में कराई शादी

गांव वालो ने दो प्रेमी युगल को छुप छुप कर मिलते देख पकड़ा,दुर्गा मंदिर मे कराया शादी

कोटवा प्रखंड के अलग अलग गांव के है प्रेमी युगल

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो

– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। पूर्वी चम्पारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में दो प्रेमी युगल की प्रेम कहानी की चर्चा अब गांव-गांव में होने लगी है। दो प्रेमी युगल को छुप छुप कर मिलते देख ग्रामीणो ने पकड़ दुर्गा मंदिर मे शादी करा दिया। बताया जाता है कि प्रेमी अपने प्रेमिका से मिलने उसके गांव आया। पहले से तैयार बैठे ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और दुर्गा मंदिर में दोनों की शादी करा दी। मामला कोटवा थाना क्षेत्र के जसौलीपट्टी पंचायत के मधुअहा गांव का है। गांव वालों ने दोनों के बीच प्रेम को देखते हुए मंदिर में ही सात फेरे लगवा दिए। इस शादी के गवाह भी गांव वाले बने और शादी के बाद उन्होंने दोनों के सुखद दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया। मिली जानकारी के अनुसार जसौलीपट्टी पंचायत के मधुअहा गांव की रहने वाली अवधेश राउत की पुत्री रेणू कुमारी व धेनु गांव निवासी सदानन्द महतो के पुत्र आकाश कुमार की शादी दी। दोनों के बीच कई महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों छुप-छुप कर बातें करते थे और मिला करते थे। गांव वालों ने एक दिन जब दोनों जब बात कर रहे थे तो गांव वालों ने पकड़ लिया और दोनों की रजामंदी जानी दोनों ने एक दूसरे को प्यार करते है। ग्रामीणों के सामने स्वीकार किया। गांव वालों ने ही लड़की के घर वालों को राजी कर लड़के वालों को भी सूचना दी गई। गांव में भी उन्होंने शादी के निमंत्रण भेज दिया। गांव वालों ने शादी का सामान जुटाया फिर दुर्गा मंदिर में ले जाकर शादी करा दी।

Recent Post