![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
शनिवार की शाम वाल्मीकिनगर में वीटीआर के टूरिस्ट प्लेस मे टूर पैकेज के तहत दो दिवसीय टूर पैकेज मे पटना से पर्यटकों का जत्था पहुंचा
✍️ वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (विटीआर)। महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि तथा लव कुश की जन्म स्थली वाल्मीकिनगर में शनिवार की शाम वाल्मीकिनगर में वीटीआर के टूरिस्ट प्लेस मे टूर पैकेज के तहत दो दिवसीय टूर पैकेज मे पटना से पर्यटकों का जत्था पहुंचा। पहुंचने के साथ ही टूरिस्ट प्लेस के साथ-साथ जंगल सफारी से घूम कर जंगल और जानवरों को देख काफी गदगद हुये। पटना के दो दिवसीय टूर पैकेज मे आने वाले पर्यटक कृष्णा मुरारी, अनुराग रतन, अभीनव रतन, शशि वाला, अभिषेक, अभिजीत, पूजा श्री, मेनका तिवारी, सुनील तिवारी पटना से आये पर्यटको ने बताया कि बिहार का वीटीआर एक खूबरसूरत जगह है। जहां के जंगलों मे सफारी के दौरान अनेकों प्रकार के जानवर देखने को मिल जाते हैं। पर्यटकों ने बताया कि इको पार्क ,जंगल कैंप, बंबू हॉट,थ्री हॉट,जटाशंकर झूला एवं वाल्मीकिनगर के रिभर पाथवे से नेपाल की ओर हिमालय पर्वत को देख काफी खुबसूरत लगा। तथा यहां की प्राकृतिक की सुन्दरता मन को मोह लिया है। इस संबंध मे वाल्मीकिनगर के वनक्षेत्र अधिकारी अवधेश कुमार सिंह बताया कि पटना से दो दिवसीय टूर पैकेज के तहत पर्यटक आ रहे हैं। जो वीटीआर के जंगल सफारी व जंगल मे स्थापित मठ मंदिरों को दर्शन किये।तथा टूरिस्ट प्लेस को घुम कर काफी खुश हुये है।