AMIT LEKH

Post: बरसात से पूर्व की जा रही नालों की सफाई

बरसात से पूर्व की जा रही नालों की सफाई

मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के इनरवा पंचायत में बरसात से पूर्व नाली की सफाई लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत कराई जा रही है

✍️ सह-संपादक

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के इनरवा पंचायत में बरसात से पूर्व नाली की सफाई लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत कराई जा रही है।

जिसकी जानकारी इनरवा पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील कुमार गिरी ने दी। वहीं ग्रामीण अजय कुमार, सुमित कुमार, सोनेलाल कुमार, धनीलाल साह, विजय कुशवाहा, पन्नालाल साह,विकास कुमार, रमेश गिरी, राकेश गिरी, हलीम मियां इत्यादि का कहना है कि सरकार की योजनाओं में सबसे बेहतर योजना घर घर से कचरा उठाव एवं नाली की सफाई है। जहां हम लोगों को कचरा फेंकने के लिए दूरदराज जाना पड़ता था अब सफाई कर्मचारी के द्वारा हम लोगों के घरों से कचरा का उठाव किया जा रहा है। वहीं माह में एक बार नाली की भी सफाई हो रही है। जिससे जल जमाव से हम लोगों को मुक्ति मिल रही है। स्वच्छता पर्यवेक्षक का कहना है कि हम लोगों का प्रयास है कि पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाए जिसमें आम जनों का भी सहयोग अपेक्षित है।

Comments are closed.

Recent Post