



✍️ मिथिलेश कुमार झा, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। एसएसबी 45 वीं बटालियन की सीमा चौकी राजपुरा और ओपी. डगमारा के संयुक्त गश्त दल ने ड्यूटि के दौरान 60 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रूपेश कुमार शर्मा ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 225/01 के क्षेत्र से नेपाल से भारत की तरफ शराब के बड़ी खेप की तस्करी होने वाली है। सूचना की पुष्टि करने के उपरांत सूचना को ओपी डगमारा के साथ साझा किया गया तथा तस्करों को पकड़ने के लिए एक संयुक्त गश्त दल का गठन किया गया। स. उ. नि. संग्राम सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी केवल कुमार एवं अन्य 03 कार्मिक एवं बिहार पुलिस के 03 कार्मिकों का विशेष गश्त दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुआ। निर्धारित मार्ग पर गश्त दल सतर्कता के साथ ड्युटी करने लगा। कुछ समय उपरांत गश्त दल द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति बोरी में कुछ समान लिए नेपाल प्रभाग से भारत मे प्रवेश कर रहा है गश्त दल ने पूर्व प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त व्यक्ति को रोक कर पूछताछ की एवं समान की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में गश्त दल को बोरी में रखा नेपाली शराब पासपास की 10 बोतल एवं मामा श्री की 50 बोतल कुल 60 बोतल (18 लीटर) नेपाली शराब प्राप्त हुई। जिसे गश्त दल द्वारा जब्त किया गया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान कुनौली वार्ड नंबर 2 निवासी हरी लाल चौपाल के रूप में की गई। आवश्यक कागजी कार्यवाई के उपरांत जब्त की गई शराब तथा हिरासत में लिए व्यक्ति को ओपी डगमारा सुपौल बिहार के सुपुर्द किया गया।