AMIT LEKH

Post: त्रिवेणीगंज में बढ़ा चेचक का प्रकोप दर्ज़नों पीड़ित

त्रिवेणीगंज में बढ़ा चेचक का प्रकोप दर्ज़नों पीड़ित

त्रिवेणीगंज के गजहर गांव में चेचक का प्रकोप,30 से 35 घरों के दर्जनों लोग चेचक से पीड़ित

3 महीने से पांव पसार रहा चेचक, त्रिवेणीगंज के गजहर वार्ड 4 का मामला,आज तक नही पहुँची स्वास्थ विभाग की टीम

छोटे छोटे दर्जनों बच्चे है इसके शिकार,मुस्लीम टोले के बड़ी आबादी इससे प्रभावित

✍️ जितेंद्र कुमार, जिला ब्यूरो

– अमिट लेख

सुपौल, (विशेष)। त्रिवेणीगंज के गजहर गांव में दर्जनों लोग चेचक की चपेट में आ चुके है। 30 से 35 घरों के लोग इसकी चपेट में है। गजहर मुस्लिम टोला के वार्ड 4 में 3 महीने से लोग इसकी चपेट में आ रहे है लेकिन स्वास्थ विभाग की टीम आज तक गांव नही पहुँची है।

आज मीडिया की पहल के बाद स्वास्थ महकमा हरकत में आया है। स्थानीय लोगो का कहना है कि मुस्लिम टोला में लगभग 35 घर के लोग इसकी चपेट में है और 3 महीने से इसका प्रकोप ईलाके में बढता जा रहा है।चेचक की जद में छोटे-छोटे बच्चे और बड़े लोग भी आ चुके है।जिनका ईलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है। इस बाबत सुपौल के सिविल सर्जन डॉ.मिहीर कुमार वर्मा ने बताया कि मामलें की जानकारी मिलते ही टीम को जांच के लिए कहा गया है।जो भी इसकी चपेट में है उन्हे चिन्हित कर ईलाज शुरु कराया जायेगा।

Recent Post